February 8, 2025

देर रात लंढौरा में कॉस्मेटिक और कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। देर रात्रि लंढौरा के पास एक दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगी देख आसपास के लोग मौके पर भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। आग से दुकान में रखा कॉस्मेटिक का सामान और कपड़े जलने से दुकान स्वामी का लाखों का नुकसान हो गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम पाल पुत्र सतपाल निवासी वार्ड नं 1 लंढौरा ने कॉस्मेटिक और कपड़ों की एक दुकान कर रखी है। बताया गया है कि रोजाना की भांति दुकान स्वामी रोजाना की भांति अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। लेकिन इसी बीच देर रात्रि उसे जानकारी मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है। दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। दुकान में आग लग रही को आसपास के लोगों ने समरसेबिल के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। रुड़की और मंगलौर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दुकान में आग लग रही पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा लगभग 4 से 5 लख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना मंगलौर से रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक नवीन चौहान मय थाना मोबाइल मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे। आग बुझाने वाली फायर स्टेशन रुड़की से लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक मोहन सिंह नेगी, फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया, फायरमैन दिनेश चौहान, फायरमैन रविन्द्र सिंह, फायर यूनिट थाना मंगलौर से लीडिंग फायरमैन गयूर अली, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन शंकर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *