February 10, 2025

नीम करौली महाराज का कैंची धाम अब होगा जाम मुक्त, सर्वे कार्य पूरा

0
Getting your Trinity Audio player ready...

देहरादून (देशराज पाल)। नीम करौली महाराज के कैंची धाम में पर्यटक वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की जो समस्या पैदा हो रही थी वह अब दूर होने जा रही है। जी हां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। कैंची धाम से हरतपा होते हुए बाईपास निर्माण कार्य जल्दी प्रारंभ हो जाएगा। इसके बन जाने से कैंची धाम में जाम की समस्या नहीं उत्पन्न होगी। जिससे धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।

गत दिवस केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने पिछले माह कैंची धाम से हरतपा होते हुए बाईपास निर्माण के निर्देश दिए थे, जिसके बाद तेजी के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सर्वे कार्य पूरा किया। रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण कैंची धाम में भवाली व गरमपानी की ओर मीलों लंबा जाम लगना आम बात हो गई थी। पूर्व में नेशनल हाईवे की ओर से कैंची से पाडली तक सुरंग निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया था। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार कहना है कि सुरंग निर्माण का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया था लेकिन सुरंग कैंची धाम से एक मोड़ ऊपर से बनाई जानी प्रस्तावित थी। वर्तमान में कई किमी ऊपर तक जाम रहता है। साथ ही सुरंग निर्माण के लिए क्षेत्र की जमीन व पहाड़ी भी मजबूत नहीं है। जिस कारण इस योजना पर काम ठंडे बस्ते में चला गया। कैंची से रामगढ़ क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पर हरतपा हली होते हुए करीब नौ किमी और लंबी सड़क का निर्माण करना होगा। जिसके बाद कैंची धाम से नीचे पाडली तक की दूरी करीब 16.5 किमी होगी। हालांकि करीब चार किमी लंबे सफर को बाईपास से चलने में 16.5 किमी का सफर तय करना होगा। लेकिन श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *