February 8, 2025

प्रदेश में सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, ज्वेलर्स की दुकानों पर लोगों की भीड़, जाने शुभ मुहूर्त

0
Getting your Trinity Audio player ready...

देहरादून (देशराज पाल)। त्योहार समाप्ति के बाद अब मांगलिक कार्य प्रारंभ होने जा रहे हैं और इसी के चलते सोने चांदी के भाव में भी भारी गिरावट प्रदेश में आ रही है। सोने चांदी के भाव में गिरावट आने से ज्वेलर्स की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है जिसके चलते ज्वेलर्स व्यापारियों के भी चेहरे इन दोनों खिले हुए हैं।
आपको जानकारी देते चले कि 12 नवंबर को एकादशी से विवाह और अन्य मांगलिक कार्य के मूहुर्त प्रारंभ हो जायेगें। इस बार नवंबर में 12, 18, 22, 23, 27 जबकि दिसंबर में 4, 5, 6, 7 व 11 को मूहुर्त रहेगा। वही सोने चांदी के भाव में कमी की बात करें तो 31 अक्टूबर को दून में सोने (22 कैरेट) का भाव 75110 रुपये प्रति दस ग्राम था। बुधवार को यह भाव 1100 रुपये घटकर 74010 पर रहा। इसी तरह चांदी 99200 से 2800 रुपये की गिरावट के साथ 96400 रुपये प्रतिकिलो है। इसी गिरावट का फायदा उठाने के लिए इन दिनों विभिन्न ब्रांडेड शोरूम के अलावा धामवाला बाजार, झंडा बाजार, सहारनपुर चौक सहित क्षेत्रों में ज्वेलर्स की दुकानों सराफा कारोबारियों की दुकान में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। शादी समारोह में बतौर उपहार देने के लिए भी लोग इस समय ज्वेलरी की खरीद कर रहे हैैं। सोने चांदी के भाव में गिरावट आने से लोगों के चेहरे पर भी खुशी देखी गई है तो वहीं ज्वेलर्स व्यापारियों में भी इन दिनों खुशी का ठिकाना नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *