February 6, 2025

लम्बे अंतराल के बाद जिला उपभोक्ता आयोग में शुरू हुई उपभोक्ता मामलों की सुनवाई

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। जिला उपभोक्ता आयोग हरिद्वार में उपभोक्ता से जुड़े मामलों की सुनवाई शुरू हो गई है। उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि जिला उपभोक्ता आयोग एक दिसम्बर सन 2022 से रिक्त थी, जिस कारण उपभोक्ताओं को न्याय नही मिल पा रहा था, लेकिन अब आयोग के अध्यक्ष के रूप में गगन कुमार गुप्ता व सदस्यों के रूप में डॉ अमरेश रावत व रंजना गोयल की नियुक्ति शासन स्तर से हो चुकी है और उपभोक्ता आयोग में कामकाज भी शुरू हो चुका है। 2 वर्षों से सुनवाई न हो पाने के कारण लंबित मुकदमों में अब शीघ्र न्याय मिल सकेगा।श्रीगोपाल नारसन ने नवनियुक्त पीठासीन अधिकारियों का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब समयबद्ध सुनवाई से केसों के निस्तारण में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *