जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने स्वयं हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई अभियान को दी तेज गति, किया जागरूक

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सफाई को लेकर हर समय लोगों से आवाहन कर रहे हैं तो वही आज जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने स्वयं हाथों में झाड़ू उठाकर साफ-सफाई अभियान को तेज गति दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को सफाई के प्रति ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी। उन्होंने कहा कि सभी सफाई के प्रति जागरूक कर सफाई अभियान को तेज गति थी।
सोमवार सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी उर्फ किरण चौधरी अपने समर्थकों के साथ ग्राम मानकपुर आदमपुर पहुंचे यहां पर उन्होंने धार्मिक स्थल के साथ ही सड़क चौराहा पर सफाई अभियान चलाया। जिला पंचायत अध्यक्ष खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई की। साफ सफाई अभियान को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई के प्रति हम सभी को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस है। राज्य स्थापना दिवस पर सभी जगह पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने सफाई के प्रति लोगों को जागरुक भी किया।