एक शराब तस्कर चढा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली, थानो के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर लक्सर पुलिस ने एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र में एक्टीव किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर जगह-जगह छापेमारी कर 1 शराब तस्कर को लक्सर क्षेत्र से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। पकडे गये व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस पूछताछ उसने अपना नाम सूरज पुत्र सियानन्द सैनी निवासी ग्राम रणजीतपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया है। शराब तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नरेन्द्र सिह, हे0कांनि0 पंचम प्रकाश, कांनि0 देवेन्द्र सिह आदि शामिल रहे।