फर्जी हाईस्कूल मार्कशीट, आधार कार्ड सहित ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाला गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। गंगनहर पुलिस के हाथ एक अच्छी सफलता हासिल लगी है। गंगनहर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही सामान भी बरामद करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगनहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मालवीय चौक पर स्थित नाइस कंप्यूटर सेंटर पर छापामारा। पुलिस की छापा मारा कार्रवाई में कंप्यूटर संचालक नकली हाई स्कूल की मार्कशीट बनाता हुआ पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह हाईस्कूल कि फर्जी मार्कशीट, आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज बनाता था। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने एक मोहर, लैपटॉप डेल कंपनी रंग काला, प्रिंटर, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन बरामद किए हैं। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा बनाए गए फर्जी दो पुलिंदे प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में सील सर्वे मोहर, हाईस्कूल की अंकतालिका क्रमांक नंबर 15144567, आधार कार्ड नंबर 81402884198, ड्राइविंग लाइसेंस DL NO UK 0820160430273 बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुफियान पुत्र निसार अहमद निवासी शेखपुरी रुड़की कोतवाली गंगनहर बताया है। पुलिस में पकड़े गए आरोपों का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, हेड कांस्टेबल 271 इसरार अली, कांस्टेबल 1187 नितिन आदि शामिल रहे।