चमन लाल महाविद्यालय में हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं दीपावली फेस्ट का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/लंढौरा (देशराज पाल)। चमन लाल महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित ने रिबन काटकर किया। प्रदर्शनी मैं छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उपयोगी सामान को प्रदर्शनी में रखा गया जिसमें छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग और बेडशीट, दुपट्टे, हैंडमेड पर्स, सजावटी वॉल हैंगिंग, फूलदान दीपावली दिए, आसन, टाट पट्टी के बैग इत्यादि रखे गए। बेडशीट एवं दुपट्टे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे और छात्राओं ने इनको सेल करके बहुत लाभ प्राप्त किया। दीपावली के उपलक्ष में प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा फूड स्टॉल का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किया इसमें भेलपुरी गोल गप्पे, चने की चार्ट, पास्ता, इडली ,दालमोट, एवं रसगुल्ला इत्यादि व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा अग्रवाल ने कहा कि इस बार छात्राओं ने कुछ हटकर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में उन्होंने बहुत अच्छी तैयारी की है इस प्रदर्शनी के माध्यम से अपने स्वरोजगार को स्थापित करने का प्रशिक्षण लेने के लिए भी आवाहन किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीतू गुप्ता ने बताया कि हमारे इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रतिवर्ष छात्राओं को यह बताना है कि किस प्रकार अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शनी के माध्यम से निखार सकते हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है कहीं छात्राएं जो की बहुत अच्छे रचनात्मक कार्य जानती है परंतु अपनी योग्यता को ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए निखार नहीं पा रही है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उनकी योग्यता को निखारा जाता है उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में प्रयोगशाला सहायक रीना गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं डॉ. अनामिका, डॉ. श्वेता, डॉ. विधि त्यागी, डॉ. रिचा चौहान, डॉ. तरुण गुप्ता, डॉ. किरण शर्मा, डॉ धर्मेंद्र, डॉ. निशु , डॉ. हिमांशु डॉ. विमल कांत एवं अन्य समस्त शिक्षक गण एवं गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे l