दो माह के बच्चे की मां ने ही कर डाली निर्मम हत्या, घरवालों में मचा कोहराम

Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिजनौर (संवाद सूत्र)। कलयुग में एक से बड़ी एक दिल को दहला देने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। अपने बच्चे के लिए जहां एक मां अपनी जान देकर भी उसकी जान बचा लेती है तो वही एक ऐसी भी मां है जो अपने दो माह के बच्चे की ही निर्मम हत्या कर घर में आराम से रहने लगती है। जी हां एक ऐसा ही उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने दो माह के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्योहारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सहसपुर के मोहल्ला तराई में मोहल्ला अफगानान निवासी अजहर किसी काम से गत दिवस वहां से गुजर रहा था, इसी दौरान उसे एक खाली प्लाट में बच्चे का शव दिखा। खाली प्लॉट में दूधमुंहे बच्चे का शव देख उसके होश उड़ गए। इसकी जानकारी उसने गांव के लोगों को दी। देखते ही देखते मौके पर गांव में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जानकारी लगने पर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ धामपुर सर्वम सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के काफी प्रयास के बाद दूधमुंहे बच्चे की पहचान मोहल्ला तलाई निवासी चांदनी के दो महीने के बेटे अब्दुल हसन के रूप में हुई। बताया गया कि चांदनी का मोहल्ला तलाई में मायका है और बच्चे का पिता सलीम अहमद थाना नूरपुर के गांव मोरना का निवासी है। पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस द्वारा पहले बच्चे की मां से पूछताछ की गई तो मां ने पहले तो पुलिस को बरगलाने का प्रयास करते हुए बताया कि बच्चे को किसी सांप ने काट लिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी। मां द्वारा बताई गई इस कहानी पर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने मां से जब शख्ती से पूछताछ की तो वह पुलिस के सामने टूट गई और रोने लगी। उसने पुलिस को बताया कि पति से कहासुनी होने पर उसने गुस्से में बच्चे को पहले तालाब में डुबोकर मार दिया और उसके बाद शव को घर के पास खाली पड़े प्लाट में फेंक घर आ गई थी। जब घर वालों ने उससे पूछा कि बच्चा कहां है तो उसने घर वालों से भी झूठ बोलते हुए बताया कि उसका बच्चा कोई छीन कर फरार हो गया है जिसके बाद से घर वाले भी बच्चे की तलाश करने में जुटे थे। पता लगने के बाद पति भी बच्चे की तलाश करने मायके आया हुआ था। लेकिन जब सारा मामला पुलिस के सामने खुला तो पति ने बेरहम मां के खिलाफ बच्चे की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपने ही बच्चे को मां द्वारा निर्मम हत्या करने का मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही परिजनों में बच्चे की मौत के बाद से कोहराम मचा हुआ है।