शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला 5000 का ईनामी गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/बुग्गावाला (देशराज पाल)। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में फरार हो जाने के आरोपी को पुलिस ने धरपकड़ कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि फरार आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बुग्गावाला क्षेत्र की एक युवती द्वारा युवक को नामजद करते हुए तहरीर पुलिस को दी थी जिसमें युवती का आरोप था कि गुलशेर पुत्र भूरा निवासी शहजादपुर उर्फ ढालवाला मुजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाने व बाद में शादी करने से इन्कार कर फरार हो गया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर थाना बुग्गावाला पर मु0अ0स0 90/24 धारा 69 BNS बनाम गुलशेर पंजीकृत किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी को दबोचने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी गई लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी पर 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया। सक्रिय किए गए मुखवीर तन्त्र द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात्रि को आरोपी गुलशेर को बुग्गावाला बिहारीगढ बॉर्डर आशीर्वाद वैडिंग प्वाईंट से दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी कहीं भागने की फिराक में था। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ममता रानी, कानि0 विक्रम, कानि0 मोहित खन्तवाल, रि0आ0 निकेश नेगी आदि शामिल रहे।