रामपुर में भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले पत्रकारों का नहीं होने देंगे उत्पीड़न

Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिजनौर (देशराज पाल)। बिजनौर के रामपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों को संगठन की जिम्मेदारी सौंप गई। जिम्मेदारी मिलने पर पत्रकार साथियों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ओर उनके साथ प्रदेश कार्यकारी सदस्य, उत्तराखण्ड प्रभारी डॉ0 नरेश पाल सिंह, मुरादाबाद के मण्डल अध्यक्ष नरेश भास्कर रामपुर कार्यक्रम में पहुंचे जहां उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। मगर हम पत्रकारों की आवाज को दबाने नही देंगे और हर स्तर पर पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार सरकार और समाज के बीच की कड़ी है। कलम में बहुत ताक़त है। डॉ0 नरेश पाल सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि अब संगठन प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यो में भी विस्तार हो रहा है। पत्रकारों के हक की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे। मण्डल अध्यक्ष नरेश भास्कर ने कहा कि किसी भी अधिकारी से डरने की जरूरत नही है और आप अपने कार्य को सही से करते रहे। संगठन आप के साथ खड़ा है। आप के साथ किसी तरह की नाइंसाफी नही होने देंगे। रामपुर जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि अब रामपुर में पत्रकारों को डरने की कोई जरूरत नही है। किसी भी पत्रकार पर पुलिस बेवजह मुकदमा दर्ज नही करेगी क्योंकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उनके साथ खड़ा है। किसी भी संगठन का पत्रकार हो हम हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार है ।