February 8, 2025

भूखे को भोजन कराना ईश्वर की सेवा के समान:प्रमोद जौहर

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। सर्वसमाज सेवा समिति रुड़की द्वारा सप्ताह में तीन दिन सिविल लाइन प्रेम मंदिर के बाहर 5 रुपए में थाल सेवा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर समिति के मुख्य संयोजक प्रमोद जोहर ने कहा कि सर्वसमाज सेवा समिति रुड़की द्वारा सभी के सहयोग से 5 रुपए थाल सेवा अर्थात 5 रुपए में भरपेट भोजन सभी के लिए दिया जाता है किंतु आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर भोजन में विशेष खीर का समावेश किया गया।
रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि सर्वसमाज सेवा समिति द्वारा जो यह 5 रुपए में थाल सेवा का पुनीत कार्य किया जा रहा है वास्तव में 5 रुपए का शुल्क केवल आत्म सम्मान के लिए रखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा तो सभी से अपील है कि उतना ही भोजन ले जितना वह खा सके। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि सर्वसमाज सेवा समिति द्वारा सभी के सहयोग से जो यह 5 रुपए थाल सेवा का कार्य किया जा रहा है। वह वास्तव में प्रशंसनीय हैं और उनका यह सौभाग्य है कि हमें यहां सेवा करने का मौका प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर भोजन कर रहे लोगों ने बताया कि खाना वास्तव में बहुत स्वादिष्ट बनता है और उन्हें यह लगता है कि वास्तव में वह घर पर बैठकर भोजन कर रहे हो, एक व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि उन्हें यहां का भोजन प्रसाद स्वरूप लगता है। थाल सेवा में सेवा करने वालों सुरेंद्र मेंहदीरत्ता, हरीश आहूजा, आदेश गोयल, अलका गोयल, संजीव गुलाटी, विपिन ठुकराल, अश्वनी आहूजा, फकीरचंद, अरविंद कश्यप,प्रदीप, सुरेश, संजय छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *