ज्वालापुर के सीतापुर में गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, 3 झुलसे

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर में एक सिलेंडर में अचानक से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए हैं। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को कुलदीप निवासी सीतापुर गणेश विहार द्वारा सूचना दी कि घर में सिलेंडर में आग लग गई है।सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को अवगत कराकर तत्काल फायर ब्रिगेड व चेतक 14 कर्म0गण को मौके पर रवाना किया गया। चेतक कर्म गण द्वारा मौके पर पहुंचकर बताया सिलेंडर बदलने पर सिलेंडर की पिन निकल गई जिससे पूरे घर में आग फैल गई। मौके पर पुलिस/स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझा दिया गया। आग की चपेट में आने से अनिकेत पुत्र अनिल अग्रवाल, संकेत पुत्र अनिल अग्रवाल, गीता पत्नी अजय निवासी गण गली नंबर 4 सीतापुर गणेश विहार ज्वालापुर हरिद्वार झुलस गए जिन्हें उपचार हेतु भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस सिलेंडर को सुरक्षा की दृष्टि से घर से बाहर निकाल दिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।आग बुझाने वाली पुलिस टीम में कां0699 दिनेश कुमार, कां0721 महेंद्र तोमर शामिल रहे।