February 10, 2025

गेस्ट हाउस में झगड़ा कर रहे गेस्ट हाउस संचालिका सहित चार गिरफ्तार

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। पिरान कलियर में एक गेस्ट हाउस में यात्रियों व बाहरी व्यक्तियों के साथ मारपीट व झगडा करने के मामले में कलियर थाना पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालिका सहित चार के खिलाफ शांति भंग में करवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलियर के एक गेस्ट हाउस में पंजाब से तीन लोग आकर रुके हुए थे। बताया गया है कि किसी बात को लेकर गेस्ट हाउस संचालिका के साथ तीनों की बहस हो गई। बात इतनी बड़ी की देखते ही देखते गेस्ट हाउस संचालिका और यात्री आपस में गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट करने लगे। इसी बीच आस पास के लोगों ने मामले की जानकारी कलियर थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने झगड़ा कर रहे हैं लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद पुलिस गेस्ट हाउस संचालिका सहित को अपने साथ थाने ले आए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सूरज पुत्र अश्वनी कुमार निवासी जनक नगर थाना डिवीजन नंबर 5 जालंधर पंजाब, उपेंद्र सैनी पुत्र राकेश कुमार सैनी निवासी उपरोक्त, आसिफ पुत्र रियाज निवासी किलकिली साहब बस्ती कलियर, एक महिला अभियुक्ता बताया है। थाना पुलिस ने चारों का शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में म0उ0नि0 एकता ममगई, उ0नि0 वीरेंद्र नेगी, हे0का0 अलियास अली, हो0गा0 अंकित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *