60 किलो गोमांश मय गौकसी उपकरण के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
बुग्गावाला (देशराज पाल)। पुलिस के हाथ एक और सफलता हाथ लगी है। बुग्गावाला थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गौ मांस तथा उपकरण के साथ दो तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल द्वारा अवैध गोकशी करने वाले लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी थानों को अवैध गोकशी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। थाना बुग्गावाला पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बुग्गावाला से आरोपी इनाम पुत्र इकराम, इन्तयाज पुत्र अनवर निवासी नौकराग्रन्ट उर्फ बुग्गावाला हरिद्वार को 60 किलो अवैध गोमांस के साथ पकड़ा। बुग्गावाला थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ उ0गो0वंश संरक्षण अधि0 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह, कांनि0 1295 मोहित खन्तवाल, कांनि0 725 विक्रम, कांनि0 302 गजेन्द्र सिंह, कांनि0 1127 रविन्द्र भण्डारी आदि शामिल रहे।