मायावती बोली बहराइच कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक

Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ (देशराज पाल/एजेंसी)। मंगलवार सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना बेहद चिन्ताजनक। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए ताकि सम्बंधित मामला गंभीर न होकर यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। मायावती ने आगे लिखा, ‘ साथ ही, त्योहार कोई भी हो किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता में है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी। यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल लेख मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे। गौरतलाप है कि बहराइच में अब माहौल सामान्य हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में बहराइच बवाल में मारे गए युवक के परिवारजनों से मुलाकात कर सकते हैं। बहराइच में फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को एहतियातन बंद रखा गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस हर स्थिति को बारीकी से लेकर जांच में जुटी है।