शिव महापुराण कथा की तैयारियां तेज़, पीडी नगर में होगा 11 दिवसीय महा अनुष्ठान

Getting your Trinity Audio player ready...
|
उन्नाव (केडी बाजपेयी)। भक्ति संगम एवं सेवा संस्थान, श्री बाबा विश्वनाथ सेवा समिति और श्री भीमा शंकर महादेव समिति के संयुक्त प्रयासों से पीडी नगर स्थित प्रियदर्शिनी गेस्ट हाउस में 16 अक्टूबर से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों और सहयोगियों ने कथा स्थल पर व्यवस्थाओं के बीच बताया कि शंकराचार्य की परंपरा के वाहक हनुमत धाम शुकतीर्थ मुजफ्फरनगर के महंत व राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज भगवान शिव की पावन कथा का गुणगान करेंगे। 15 अक्टूबर को इंद्रानगर स्थित बाबा बल्लभेश्वर महादेव मंदिर से पी नगर स्थित श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर तक पहुंचेगी। वाराणसी के आचार्य उदित नारायण द्विवेदी के सानिध्य में इन्दु प्रकाश अवस्थी, ज्ञानेंद्र सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी, डॉ मनीष सिंह सेंगर, अभिषेक शुक्ला, बच्चन पाण्डेय, उमा शुक्ला, राजेश सिंह सेंगर, सरिता सिंह, गुड़िया चौहान, ई स्काई संस्थान लखनऊ से मेजर शेखर व पारुल सक्सेना, जगबीर सिंह, लक्ष्मीकांत, प्रधान ओम प्रकाश चौरसिया, दीपक सिंह, विनय सिंह, राहुल कश्यप आदि ने कलश यात्रा में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी की अपील की।