February 7, 2025

रात्रि में नहर किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाना 6 युवकों को पडा महंगा, पहुंचे हवालात

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। रात्रि के समय नहर किनारा पटरी पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे आधा दर्जन युवकों को पुलिस में पकड़ कर हवालात में भेजा है। पुलिस ने पकड़े गए हुडदंगियों का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर रात्रि में गश्त कर रही थी गश्ती पुलिस जैसे ही नहर किनारा होते हुए पहुंची तो वहां पर कुछ युवक शराब के नशे में गाली गलौज कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने झगड़ा कर रहे युवकों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने इसके बाद थाना पुलिस ने झगड़ा कर रहे हैं सभी हुडदंगियों को गाड़ी में बैठा लिया और कलियर थाना में ले आई। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हरि सिंह पुत्र गजे निवासी ग्राम झाडोली पट्टी बच्चनसोन जिला रुद्रप्रयाग, विनोद सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी उपरोक्त, धीरज पुत्र जसपाल सिंह निवासी उपरोक्त, राहुल नेगी पुत्र तीर्थ नेगी निवासी उपरोक्त्त, कल्याण सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी ग्राम थलीसैं जिला पौड़ी गढ़वाल, आनंद सिंह पुत्र सत्य सिंह निवासी ग्राम पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल बताया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई मनोज रावत, एसआई हेमदत भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बलियान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *