नवरात्रि पर्व के तृतीय नवरात्र पर माँ चंद्रघंटा की विधिवत पूजा की

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। शारदीय नवरात्रि पर्व तृतीय नवरात्र मनकमेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर अम्बर तालाब रुड़की में मंदिर आचार्य आर्यदि ने यजमान अनुज कुमार जैन से सपत्नी ईशा जैन साथ सपरिवार सर्वसुख दाती माँ चंद्रघंटा की विधिवत पूजा अर्चना की व पंचामृत से स्नान कर सोलह श्रृंगार किया। श्रद्धालुओ ने माता की आरती कर पंचमेवा व खीर का भोग माता को अर्पण किया। एकत्र भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। पूजा में शामिल भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने महानगर के आमजन से शारदीय नवरात्रि पर्व में अपील की कि अधिक संख्या में मनकमेश्वरी दुर्गा मंदिर में पहुँच माता के दर्शन कर सौभाग्य व आरोग्य प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर क्रीश जैन, सांची जैन, रेखा जैन, अलका जैन, दीपा जैन, कीर्ति जैन, मनोज जैन उर्मिला गुप्ता, रजनी आदि मौजूद रहे।