February 6, 2025

प्रधान अब्दुल वाजिद बने उत्तराखण्ड प्रान्त संयोजक, श्री शंकर मठ आश्रम में फूलों से स्वागत

0
Getting your Trinity Audio player ready...

अपने क्षेत्र में गौसेवा, साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अग्रणी भूमिका निभाने पर मिला सम्मान

रुड़की (देशराज पाल)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय बैठक में मंच के राष्ट्रीय संयोजक इंद्रेश कुमार ने अब्दुल वाजिद निवासी टोडा कल्याणपुर अहतमाल को उत्तराखण्ड प्रान्त का प्रान्त संयोजक एवं अहमद लिम काशीपुर को सह संयोजक नियुक्त किया। अब्दुल वाजिद अपने क्षेत्र में गौसेवा के साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं तथा वर्तमान में ग्राम प्रधान के रूप में कार्य कर रहे हैं।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इन्द्रेश के मार्गदर्शन में काफी लम्बे समय से साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर कार्य कर रहा है, जिसके सुखद परिणाम भी अब दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में आओ जड़ों से जुड़े अभियान के अंतर्गत अपने पूर्वजों, परम्पराओं से जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के केंद्रीय मार्गदर्शक एवम् श्री शंकरमठ आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी दिनेशानंद भारती ने बताया कि इस अभियान को और प्रभावी एवं गतिशील बनाने के लिए एक कार्यशाला गत 27 नवंबर को गाँधी दर्शन राजघाट, दिल्ली में आयोजित की गई थी। जिसमे श्री इंद्रेश ने अब्दुल वाजिद और अहमद लिम को सौंपे गए दायित्वों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा की अब्दुल वाजिद क्षेत्र में भारतीयता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाने जाते हैं। एक ग्राम प्रधान के रूप में उनकी सेवाओं में राष्ट्र प्रथम का उनका संकल्प स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है। श्री शंकर मठ आश्रम में आयोजित स्वागत समारोह में अब्दुल वाजिद ने कहा कि उन्होंने जाति और धर्म भेद से ऊपर सदैव राष्ट्रीयता को रखते हुए ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया है। अब उन पर जो विश्वास जताया गया है, जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है। वे समर्पित भाव से उसे निभाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समय सिंह, सलमान अली, अहसान, बड़ा ठेकेदार तालिब, कौस्तुभमणि नौटियाल, संदीप नेगी, जियाउल हक, विजय पंवार, राजन ठेकेदार आदि ने अब्दुल वाजिद को फूल माला पहनकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *