February 14, 2025

जागरण एकता परिवार समिति की ओर से मां भगवती की 10वीं विशाल चौकी एवं भजनों पर झूमे श्रद्धालु

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। मां भगवती की 10वीं भव्य विशाल चौकी एवं भजनों का आयोजन श्रीदुर्गा मंदिर में रुड़की जागरण एकता परिवार समिति द्वारा किया गया। चंडीगढ़ से पधारे मुनेंद्र चंचल ने देर रात तक मां भगवती के भजनों का रसपान कराया। बड़ी संख्या में भक्तजन मां भगवती के भजनों पर घूमते नजर आए और श्री दुर्गा मंदिर में भक्तजनों ने पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। भजन मंडली में शामिल मदन मस्ताना, संजय गैली, अमित तिलकधारी व राजू अरोड़ा ने भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री, निवर्तमान मेयर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा, युवा समाजसेवी चैरब जैन, विनेश गोयल, हिमांशु, बंटी मेहंदीरत्ता, बब्बल हीरा, मानसिंह, राहुल कुमार, मनीष दास, पंडित प्रशांत शर्मा, ज्ञानेंद्र पंडित, माता राजकुमारी, रॉबिन रॉकी, सनोज कश्यप, राजीव राजस्थानी, अभिमन्यु व सोनी रोड आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *