आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जन-जागरूकता साइकिल रैली

Getting your Trinity Audio player ready...
|
एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर राजेश कुमार ने छात्रों के साथ रैली में किया प्रतिभाग
रुड़की/भगवानपुर (देशराज पाल)। आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में आज 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में एक जन-जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा तथा स्वच्छता की भागीदारी के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शनिवार को भगवानपुर के आरएनआई इंटर कॉलेज में एक जन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।एनसीसी कैडेट्स ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा स्लोगन तथा तख्तियों का निर्माण करके जन जागरूकता अभियान में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर राजेश कुमार ने छात्रों के साथ रैली में प्रतिभाग किया। वरिष्ठ डिवीजन एनसीसी अधिकारी आलोक कंडवाल ने रैली में प्रतिभागिता के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलवाकर कैडेट्स को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर अध्यापक सचिन सैनी के मार्गदर्शन से छात्रों ने अनुशासन का परिचय देकर संपूर्ण रैली में जन जागरूकता की। इस अवसर पर कैडेट जानिसार अख्तर, राहुल कुमार, प्रियंका, खुशी सेन, सपना आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। संपूर्ण विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।