February 14, 2025

पथरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटर व्हीकल एक्ट में 11 दोपहिया वाहन सीज, 12 के काटे चालान

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। जिले में घटित वारदातों के दौरान आरोपियों द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों का प्रयोग किये जाने के तथ्य सामने आने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने थाना प्रभारियों को बिना वैध नंबर प्लेट/कागजात चला रहे वाहनों पर लगाम लगाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। किसी के मध्य राजा पथरी थाना पुलिस में बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों को चीज करने के साथ ही चालान किया जिससे क्षेत्र में पूरा दिन हलचल सी मची रही।

मिली जानकारी के अनुसार थाना पथरी पुलिस ने क्षेत्रांतर्गत गली, मोहल्ले, चौराहों पर वाहनों की आवाजाही के हिसाब से रणनीति बनाते हुए कड़ी वाहन चेकिंग की। इस बीच थाना पथरी पुलिस द्वारा 15 टीमें बनाकर की गई चौतरफ़ा सख्त चैकिंग अभियान के चक्रव्यूह में घिरकर 12 बिना नंबर के दोपहिया वाहनों को सीज कर मनचलों/छपरी को स्पष्ट संदेश दिया जबकि 11 उल्लंघनकर्ताओं का चालान करते हुए उनसे कुल 7000 का भारी जुर्माना वसूला गया। थाना पुलिस द्वारा कई घंटे चलाए गए इस चैकिंग अभियान से जहां पूरे थाना क्षेत्र में बिना नंबर वाहनों को सरपट दौड़ने वालों को अपनी गाड़ी छुड़वाने को अदालतों के चक्कर लगाने पड़ेंगे तो वहीं पथरी पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय जनता द्वारा खुशी व्यक्ति की गई है। आपको बता दें जिले के कई थाना क्षेत्रों में उक्त अभियान जारी है जिसके तहत कुछ ही दिनों के अंदर 100 से अधिक बिना नंबर गाड़ियों को सीज किया जा चुका है। पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *