उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ बाल दिवस पर लगायेगा रक्तदान शिविर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ की एक बैठक हरिद्वार स्थित यूनियन भवन में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने की। बैठक में संगठन के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने पर विचार विमर्श कर निर्णय हुआ कि 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर कोतवाली के सामने शहीद पार्क पर रोशनी की जाएगी तथा 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही पार्क में स्थित अमर शहीद जगदीश वत्स एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रगान तथा रामधुन का गायन भी सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा एक भव्य आयोजन किए जाने पर भी सहमति बनी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उस दिन एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के लिए बाहर से कुछ अच्छे वक्ताओं को बुलाकर उनका उद्बोधन कराया जाएगा। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया की 14 नवंबर के दिन ही स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन हरिद्वार में किया जाएगा, ताकि संगठन का जुड़ाव रचनात्मक कार्यों में बढ़ाया जा सके। इस बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी, रुड़की के जिला अध्यक्ष नवीन शरण निश्चल, प्रदेश मीडिया प्रभारी गोपाल नारसन, जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, मुकेश त्यागी, नोनू बेरी, राजन कौशिक, वरूण बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, प्रतिभा रोहेला, रीता गुलाटी, विकास कांबोज राजन कौशिक आदि मौजूद रहे।