करतार सिंह भडाना ने नारसन में कार्यालय खोल अन्य दलों के नेताओं की उड़ाई नींद

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल/राजपाल)। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना ने नारसन में अपना कार्यालय खोलकर अन्य दलों के नेताओं की बेचैनी बढ़ाने का काम अभी से कर दिया है। करतार सिंह भड़ाना के यहां ना रहते ही अन्य दलों के नेताओं की नींद उड़ी रहती थी लेकिन अब यहीं पर कार्यालय खोले जाने और यहीं पर मकान बनाने से तो अब उनके दिलों की धड़कनें ही तेज हो गई है।
रविवार को नारसन में भाजपा नेता करतार सिंह भडाना ने अपना जन सेवा कार्यालय खोल दिया है। इस कार्यालय का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया है। करतार सिंह भडाना ने कहा कि मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं। मैं विधायक नहीं बल्कि बेटा, भाई, देवर बनकर लोगों के दिलों में रहना चाहता हूं। बेटा बनकर क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं। क्षेत्र की जनता का मुझे भरपूर प्यार और समर्थन हमेशा मिलता आया है और आगे भी मुझे मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। लिब्बरहेडी गंगनहर पुल को उन्होंने 2027 से पहले बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा विधायक से विधानसभा क्षेत्र में दोगुना काम कराएंगे। भाजपा सरकार विकास कार्य करने में विश्वास रखती है और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर मंगलौर क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि पार्टी हमेशा विकास के मार्ग पर अग्रसारित रहती है। नारसन में खोले गए इस नए कार्यालय से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं करतार सिंह भडाना ने बताया कि वह अपना मकान भी यहीं पर बनाने जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को उन्हें ढूंढने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा वह लोगों के बीच में ही रहकर उनके काम करेंगे। कार्यालय उद्घाटन के दौरान जमकर करतार सिंह भडाना जिंदाबाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह जिंदाबाद आदि तमाम नारे स्थानीय लोगों के द्वारा लगाए गए। इस मौके पर कविंद्र सिंह, रविंद्र सिंह पनियाला, अनीस अहमद, मेयर अनीता अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल, शोभित गुप्ता, आकाशदीप गौतम, अंकित गौतम, मीरा कपिल, अंकित, संजय प्रधान, चौधरी नवबहार, शिशु पूर्व प्रधान, सुभाष नगला सलारू, अंकित, ऋषिपाल, विपिन शर्मा, राजकुमार, ओमपाल सिंह, इंद्रजीत, प्रवीण उर्फ पप्पू, संजीव कुमार, पवन सिंह, नरेश चोपड़ा, गुलशन कुमार, राम कुंवर कपूर, नवनीत राठी, विनोद सचदेवा, रमेश चंद्र, मुन्ना, राकेश भड़ाना, मोनू कश्यप आदि भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।