एसपी देहात ने किया स्वैच्छिक रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का फीता काट कर उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। विश्व रक्तदाता दिवस पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सचिन इंटरनेशनल के हाल में किया गया। सैकड़ों एनसीसी कैडेटों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है, इससे जहां किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, वही रक्तदान करने वाले व्यक्ति में नया खून बहुत तेजी से बनता है और दो दिन में रक्त की पूर्ति हो जाती है।
उन्होंने रक्तदान करने वाले एनसीसी कैडेटस तथा कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता को बधाई दी।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री तथा कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही सुखमय जीवन का आधार है, इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए तथा रक्तदान करने से मनुष्य के अंदर ताजगी और स्फूर्ति आती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है।समय-समय पर उनके द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का सम्मान सचिन गुप्ता द्वारा किया गया तथा रक्तवीरों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार, लेफ्टिनेंट रामकुमार, लेफ्टिनेंट संजय कसाना, डॉ संतोष कुमार शर्मा, पूर्व बीएचएम सत्येंद्र सिंह व एनसीसी कैडेट्स गौरी त्यागी, दिव्या कठैत, येशी, सलोनी, प्रांजल, सिया रावत, अक्षनंदा चंदेल, प्रिया, प्रशांत गिरी आदि द्वारा रुड़की ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर अखिल सैनी टीम की देखरेख में रक्तदान किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी रामकुमार वर्मा, डॉक्टर संतोष कुमार शर्मा, डॉक्टर देवेश शर्मा, डॉक्टर नवीन कुमार, पूजा गुप्ता, रवि कपूर, डॉ०अखिल सैनी, समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री, गुड्डू चौधरी पूर्व पार्षद, मनोज गोयल, वीके गुप्ता, हेमेंद्र चौधरी, दीपक अरोड़ा, वैभव गुप्ता, सौरभ चौरसिया, रजनीश कुमार, दीपक वर्मा, टोनी गंगा भक्त, रितु काण्डयाल, शकील अहमद, सलमान अहमद, रईस अहमद, नासिर हुसैन, मकसूद अहमद, अनस आलम, अमित सोनकर, सलमान फरीदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।