मंगलौर:लीची के बगीचे में युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। बाग से लीची तोड़ने के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर बुरी तरह मारपीट मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार मंगलौर पुलिस जागी और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उक्त युवक को पेड़ से बांधकर उससे मारपीट की जा रही थी। वायरल वीडियो कस्बा मंगलोर के पास का होने की बात प्रकाश में आने पर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली पुलिस जागी। मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी युवकों का 170 बीएनएसएस मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम माजिद पुत्र जाहिद, इरफान पुत्र सुलेमान निवासी, कैफ पुत्र लईक निवासी मौहल्ला इस्लामनगर बताया है।