मयूर दीक्षित होंगे हरिद्वार के नए डीएम, आदेश जारी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। हरिद्वार के नए जिला अधिकारी आईएएस मयूर दीक्षित होंगे। आदेश जारी कर दिए गए हैं और तत्काल प्रभाव से उन्हें पद ग्रहण करने के आदेश किए गए हैं।
तेज तर्रार आईएएस मयूर दीक्षित हरिद्वार के नए डीएम होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार पर करवाई किये जाने और हरिद्वार डीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के बाद मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले की कमान सौंपी गई है। आपको बता दे की मयूर दीक्षित इससे पहले टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी के साथ-साथ निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के पद पर तैनात थे।