June 18, 2025

अनदेखी: मोहनपुरा की मैन सड़क पर बिन बरसात बह रहा नाले का गंदा पानी

0
IMG_20250603_124404
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। मेयर से लेकर उनके पति ललित मोहन अग्रवाल तथा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तक तक समस्याओं को लेकर रुड़की में भ्रमण ही नहीं निरीक्षण तक करने के बाद अधिकारियों को समय रहते नाले नालियों की सफाई को लेकर निर्देश जारी कर चुके हैं। लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में बि बरसात नालों का गंदा पानी सड़कों पर तालाब का रूप ले रहा है। इससे जनता ही नहीं बल्कि वहां के खुद पार्षद इस गंदे पानी से होकर होकर गुजर रहे हैं लेकिन वह भी खामोश है। रोजाना गंदे पानी से होकर गुजर रहे स्थानीय लोगों में अब तो पार्षदों के प्रति आक्रोश उत्पन्न होने लगा है।
पिछले कई दिनों से मोहनपुरा की मैन सड़क पर उफनते नालो गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। नाले का गंदा पानी सड़क पर आने से सड़क तालाब का रूप लेने लगी है तो वही यहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां के स्थानीय पार्षद भी इसी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है लेकिन इसके बावजूद भी इस समस्या को देखते हुए पता नहीं क्यों खामोश है। क्षेत्र की जनता ने इन पार्षदों पर बड़ा विश्वास करते हुए इन्हें चुनाव में बड़ी जीत हासिल कराई थी लेकिन पार्षद बनने के बाद शायद यह पार्षद अब जनता की तरफ नहीं देख रहे हैं अब ऐसा क्यों हो रहा है यह तो वह ही जाने लेकिन जनता गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। स्थानीय लोगों में इन पार्षदों के प्रति दिन प्रतिदिन आक्रोश उत्पन्न होता जा रहा है यदि जल्द इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो इनके खिलाफ जनता धरता प्रदर्शन करने को भी मजबूर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page