June 18, 2025

राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने किया नारसन बॉर्डर के परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण

0
IMG_20250520_163805
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। उत्तराखंड सरकार में पारिस्थितिकी पर्यटन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री स्तर के दायित्वधारी ओमप्रकाश जमदग्नि तथा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने नारसन बॉर्डर स्थित परिवहन विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान उप संभागीय परिवहन अधिकारी एल्विन रॉक्सी को निर्देशित किया गया कि उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए आवश्यक ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया को सहज, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाया जाए ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्रीन कार्ड के लिए लगने वाला समय न्यूनतम हो एवं डिजिटल माध्यम से इसका अधिकतम उपयोग हो। अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार आदि की पर्याप्त एवं व्यवस्थित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। राज्य मंत्री जमदग्नि ने अधिकारियों से कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यह समय अत्यंत संवेदनशील है और प्रदेश की छवि को सकारात्मक बनाए रखने के लिए सीमाओं पर कार्यरत विभागों की जिम्मेदारी अत्यधिक बढ़ जाती है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने भी इस अवसर पर कहा कि यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है और पार्टी व सरकार दोनों ही स्तर पर आमजन की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता, देरी या भ्रष्टाचार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के अंत में दोनों नेताओं ने कार्यालय कर्मचारियों को यात्रियों की सुविधा के प्रति संवेदनशील रहने का आह्वान किया और कहा कि उत्तराखंड में आने वाला हर तीर्थ यात्री सम्मान का पात्र है। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सूर्यवीर मलिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण लोहान, संदीप खटाना, अधिवक्ता राहुल चौहान, संदीप शर्मा, चन्दकिरण सिंह, शिवम त्यागी, जितेंद्र मालिक, आलोक शर्मा कुलदीप चौधरी,शोभित गुप्ता, नीटू चौधरी, मनोज त्यागी, नरेंद्र चंदेल, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page