डॉ कल्पना सैनी बोली सेना के सम्मान में ढंडेरा में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। आपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में भाजपाइयों ने नगर पंचायत, ढंडेरा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। गणेश वाटिका से शुरू हुई तिरंगा यात्रा प्राचीन शिव मंदिर, बूचड़ी फाटक, शिव चौक, रिक्शाला चौंक, ढंडेरा रेलवे स्टेशन, सैपर बाजार, लालकुर्ती, आर्मी अस्पताल चौराहा, दिल्ली रोड ओवरब्रिज, लेखानगर होते हुए मारवाड़ी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज पहुंची जहां सैनिकों, वीर नारियों के सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हो गया।
राज्य सभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह व अधिशासी अधिकारी विरेंद्र सिंह ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।
सभी सभासद, भाजपाई पूरे जोश में दिखे। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारों के साथ यात्रा में प्रतिभाग किया। राज्य सभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछ कर निर्दोष पर्यटकों को मारा, हमारी बहनों की मांग से सिंदूर छीना भारतीय सेना ने उसका बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर सभी आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। चेयरमैन सतीश नेगी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरे देश में जश्न है। प्रत्येक भारतीय सेना के शौर्य और साहस की प्रशंसा कर रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर का द्वितीय पार्ट अभी बाकी है। भारतीय सेना आतंकियों के आका पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देना जानती है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना और उसके बाद शुरू हुए आपरेशन सिंदूर को लेकर आज पूरा विपक्ष और पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है, जो भारत की एकजुटता को दर्शाता है। रानी देवयानी सिंह और श्यामवीर सैनी ने कहा कि भारतीय प्रत्येक कदम पर एक साथ है। भारतीय सेना आतंकियों के आका पाकिस्तान को सबक सिखाना जानती है। इस अवसर पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व सैनिक संगठन, रुड़की के अध्यक्ष, सभासद विजय सिंह पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष, सभासद विकास पाल, संजय पाल, सभासद दिनेश नेगी, कविता, अंजली रानी, शहाबुद्दीन, रीना, मोहम्मद असगर, नदीम, रितू, मोहम्मद कुंवर सिंह डंगवाल, गोविंद कुमार दर्ज़ी आदि मौजूद रहे।