160 किलो भैंस वंशीय मांस के साथ एक गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गोकशी व पशुओं के प्रति क्रूरता में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई करने के आदेश दिए गए। जिसके अनुपालन में चैकिंग अभियान के दौरान इमली रोड से आरोपी आशु कुरैशी को गोवंश स्क्वाड टीम गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार व रूडकी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा प्रभावी चैकिंग के दौरान बिना लाइसेंस के 160 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस व अवशेष व कटान उपकरण आदि के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में गौवंश संरक्षण स्कवाड उ0नि0 शरद सिह, कां0राजेन्द्र, कां0प्रवीण सैनी, कां0 बृज किशोर, कां0 पवन कुमार, कां0पूरन दानू, म0कां0लखमीरी व कोतवाली रुड़की कांनि सुरेश तोमर, कांनि0 गोविन्द सिह आदि शामिल रहे।