डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी बीना स्मृति सम्मान से सम्मानित

Getting your Trinity Audio player ready...
|
कर्णप्रयाग (देशराज पाल)। बीना स्मृति फाउंडेशन चमोली द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों के लिए बीना बिष्ट स्मृति सामान समारोह का आयोजन शहीद सैनिक अजय लाल राजकीय इण्टर कालेज थिरपाक (कर्णप्रयाग) में किया गया। शिक्षा के साथ विगत 35 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, पौधारोपण, फूलों के गुलदस्ते के बजाय पौधे उपहार में देने, दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधा देकर रोपण करने, जन्मदिन पर पौधे लगाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तराखंड में वृक्षमित्र के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को बीना बिष्ट स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
बीना बिष्ट 14 वर्ष की आयु में जंगलों में लगी आग बुझाते हुए आग की चपेट में आकर शहीद हो गई थी। उसकी स्मृति में यह कार्यक्रम किए जाता हैं। इस अवसर पर डॉ राजीव शर्मा, डॉ उमा शर्मा, लक्ष्मण सिंह नेगी, जितेंद्र कुमार, जगीं रडवाल, डॉ जगदीश कनवाल, मंगला कोठियाल, मनोज सती, अंजना देवी, लक्ष्मी रावत, लिमिता नेगी, ऊषा, लक्ष्मी रावत, प्रदीप गौड, नरेंद्र तोपाल शास्त्री, बंजीलाल शाह, टीका प्रसाद मौखुरी आदि उपस्थित थे।