April 25, 2025

मरी हुई महिला के बैंक खाते का फर्जी एटीएम बनवाकर निकाले 9 लाख रुपए

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। शातिरों द्वारा नए-नए हथकंडे अपना खाते से पैसे उड़ाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज एक और नया मामला सामने आया है जहां पर शातिर बदमाशों द्वारा एक मरी हुई महिला के खाते का फर्जी एटीएम बनवाकर लाखों रुपए निकाल लिए गए। मामले में पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश के लिए दबिशें दे रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी सुनील कुमार थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी मां की मृत्यु कुछ ही दिन पूर्व हो गई थी। इसी बीच मां के खाते से लगभग नो लख रुपए की धनराशि निकल ली गई। पीड़ित ने बताया कि उसने इसको लेकर बैंक कर्मियों से भी बात की लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला इसके बाद वह परेशान होकर झबरेड़ा थाने पहुंचे और तहरीर पुलिस को देकर मामले की जांच की गुहार लगाई है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मामले को गंभीर लेते हुए मामले की जांच की गई जांच में बैंक का एक कर्मचारी शक घेरे में आया। उन्होंने बताया जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पहले तो पुलिस को वर्ग लाने का प्रयास किया लेकिन बाद में जब पुलिस में सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सारा मामला पुलिस के सामने खोल दिया। पुलिस पूछताछ आरोपी ने अपना नाम जतिन निवासी कोठी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून बताया। उसने बताया उसने अपने साथी यशपाल निवासी पंजाबी कॉलोनी कोतवाली सहारनपुर हाल निवासी हरिपुर कला, तीसरा फिरोज निवासी पटेल नगर देहरादून के साथ मिलकर मृतक महिला के बैंक खाते का फर्जी एटीएम कार्ड बनवाकर उसके खाते से लगभग 8 लाख 92 हजार 427 निकले थे। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपों का प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस फरार उसके साथियों की तलाश के लिए दविश दे रही है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि फरार साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक महिला के खाते का फर्जी एटीएम कार्ड बनवाकर पैसे निकालने का मामला आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *