सुबह सवेरे सोलानी पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोली, हरियाणा का बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। सोलानी नदी पुल के पास चैकिंग कर रही पुलिस की सुबह सवेरे स्कूटी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली पुलिस आज सुबह के समय सोलानी नदी पुल के पास सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग कर रही पुलिस को सामने की ओर से स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। स्कूटी सवार बदमाश पुलिस को देख भागने लगे इस दौरान पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। अपने आप को गिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश स्कूटी वहीं पर छोड़ जंगल के रास्ते भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी देहात शिखर चंद सुयाल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश 3 अप्रैल को सोलानी नदी पुल पर हुई लूट में शामिल था। पुलिस जबीन से बदमाशों की तलाश करने में जुटी थी। पकड़े गए बदमाश का नाम रावल पुत्र वीरपाल निवासी गांव कोंडा हरियाणा बताया है। उन्होंने बताया इसके फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही है जल्द ही फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।