April 25, 2025

खनन के खिलाफ संसद में दहाड़े थे त्रिवेंद्र सिंह रावत नतीजा शून्य, खनन के डंपर से फिर गई युवक की जान

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। खनन के डंपर से हुई बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। इसमें पुलिस प्रशासन की साफ-साफ लापरवाही उजागर होती दिख रही है। जी हां यह बात हम इसलिए दावे के साथ कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में संसद के अंदर हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हरिद्वार जिले में खनन को लेकर सवाल उठाए थे। यह अधिकारी यदि समय रहते सांसद की बातों का संज्ञान लेते तो शायद आज एक जिंदगी या फिर काहे एक मां का लाल उसके पास होता।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानुवास निवासी एक और युवक को खनन से भरे डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी लगते ही परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और युवक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बूझकर पुलिस प्रशासन ने शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन से भरे डंपर किसी न किसी की मौत का लगातार कारण बन रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इस ओवर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ओवरलोड अवैध खनन के डंपर तेज रफ्तार से होकर गुजर रहे हैं लेकिन इन पर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भी जिला हरिद्वार में खनन को लेकर संसद में गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के कानों पर कोई जूं तक नहीं रेंगी। इसी का खामियां जा आज एक और युवक को फिर भुगतना पड़ा है। पुलिस ने मृतक युवक का नाम परीक्षित उम्र 30 वर्ष पुत्र महिपाल निवासी मानुबास बताया है। मौके से डंपर चालक भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लिया है। वही गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि खनन क्षेत्र में किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *