अशोक के बाद राजेश कुमार आर्य बने आरएनआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, बधाई देने वालों का पूरा दिन लगा रहा तांता

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। भगवानपुर आरएनआई
इंटर कॉलेज भगवानपुर के नये प्रधानाचार्य राजेश कुमार आर्य बने हैं। राजेश कुमार आर्य अशोक कुमार शर्मा के रिटायरमेंट के बाद प्रधानाचार्य बने हैं। उन्होंने पूजा पाठ हवन यज्ञ कर विधि विधान से प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्हें बधाई देने के लिए मोबाइल फोन और स्कूल में पहुंचकर बधाई देने को लोगों का दिन भर तांता लग रहा।
मंगलवार यानी 1 अप्रैल 2025 को राजेश कुमार राना विधि विधान से प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। विद्यालय के प्रबंध संचालक अभिषेक शुक्ला ने राजेश कुमार आर्य को प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कराया। आपको बता दे कि राजेश कुमार आर्य आरएनआई इंटर कॉलेज में प्रवक्ता अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत एवं वरिष्ठ प्रवक्ता होने पर प्रधानाचार्य बनाए गए हैं। वह विद्यालय में एनसीसी के चीफ ऑफिसर का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। अशोक कुमार आर्य ने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम कार्य दिवस पर सभी विभागों की बैठक लेने के उपरांत सभी को विद्यालय हित तथा छात्र हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने कार्यकाल का एकमात्र उद्देश्य विद्यालय को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाना बताया। इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार शर्मिला नागर, आलोक कण्डवाल, राजीव कुमार, आराधना, चारु, रश्मि, अलका, पूनम, मनीषा दीपा, वासुदेव, राजेश चंद्र, बड़े बाबू मांगेराम, यश गोस्वामी, जतिन त्यागी, ललित गर्ग, आशीष शर्मा, नीरज शर्मा, अनुज, सचिन सैनी, गीता बंसल, मीनू, गुंजेश गौतम, अभिलाषा, सुशील कुमार, रमेश कुमार, संजय सैनी, भारत भूषण, लोकेश, योगेश आदि ने उन्हें बधाई दी।