प्रधानमंत्री मोदी ने भी धामी के तीन वर्ष के सफल कार्यकाल की तारीफ की

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून/रुड़की (देशराज पाल)। जहां पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सफल 3 वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाया जा रहा है तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र भेज कर धामी के सफल तीन वर्ष की तारीफ की है। धामी सरकार जिस तरह से उत्तराखंड का विकास कर रही है वह कभी अन्य सरकारों में नहीं हो पाया है।
भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे अत्यंत खुशी है कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ तेजी से आगे बढ़ता उत्तराखंड आज विकास के नए-नए आयाम को छू रहा है। धामी सरकार एक ठोस योजना के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन और पर्यटन तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत पर फोकस कर आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड आज अपने प्रदेश में ही नहीं देश में भी अपना नाम रोशन कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड वासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जाता है और उन्हें अपने प्रदेशवासियों की तरफ से शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है।