थाना बुग्गावाला में ईद उल फितर को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को सीओ ने की बैठक

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला व प्रभारी निरीक्षक थाना बुग्गावाला द्वारा आगामी ईद उल फितर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना बुग्गावाला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में थाना क्षेत्र के समस्त सीएलजी मेंबर, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने आगामी ईद उल फितर पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए विभिन्न सुझाव दिए। क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। ईद उल फितर पर्व को सभी समुदायों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए, जिससे समाज में भाईचारे का संदेश पहुंचे। गोष्ठी के अंत में आगामी ईद उल फितर पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई, जिस पर उपस्थित ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।