शनिवार की सुबह एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एयरफोर्स के एक चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरा सील कर जांच करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुरामुफ्ती थाना के बमरोली स्थित एयरपोर्ट कालोनी है। इसी कॉलोनी में चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा रहते हैं। शनिवार की सुबह जब वह अपने कमरे में सो रहे थे इसी बीच किसी ने खिड़की से निशाना लगाते हुए चीफ इंजीनियर को गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। चीफ इंजीनियर की गोली मारने की जानकारी लगने पर पुलिस की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। चीफ इंजीनियर की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस में चीफ इंजीनियर के कमरे को सील कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।