महिला से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने महिला से लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मामले से पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपों के पास से हजारों रुपए की नकदी भी बरामद हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा पत्नी प्रमोद निवासी अशोकनगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर सूचना दी थी कि दिनांक 20. मार्च को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पर्स व पर्स में रखे 15 हजार रुपए व पासबुक लूट कर फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। मामले में उप निरीक्षक पूजा मेहरा जांच कर रही थी। रुड़की कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा (IPS) के द्वारा उक्त घटना में तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना को अनावरण करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा पतारसी सुराग रस्सी करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने आरोपी को बुचड़ी फाटक जाने वाली सड़क की तरफ खाली मैदान के पास ढंडेरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसके कब्जे से चोरी किए गए 1500 रूपये, चेक बुक बरामद की। पुलिस ने पकड़ गया आरोपी का नाम साजिद अली पुत्र शाहनवाज अली निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की बताया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पूजा मेहरा, कांस्टेबल 705 अनिल चौहान, कास्ट सुबह 786 गोविंद तोमर आदि शामिल रहे।