April 25, 2025

ऑनलाइन गेम के नाम पर 95 करोड़ की ठगी, 208 खोल रखे थे बैंक खाते

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। ऑनलाइन गेम के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के आधे दर्जन से ज्यादा ठगो को अभी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इनके पास से बड़ी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। गिरोह ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को मोटी सैलेरी पर रख रखा था। गिरोह के तार श्रीलंका और यूएई से जुड़े हुए बताए गए हैं। पुलिस मामले को गंभीर लेते हुए जांच पड़ताल करने के साथ ही पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों ऑनलाइन गेम का चलन बहुत ही बड़ी मात्रा में लगभग हर लोगों के मोबाइल में चल रहा है। इसकी चपेट में युवा अधिक आ रहे हैं। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की होड़ में आए दिन युवा वर्ग अपनी जेब ढीली करता आ रहा है। पुलिस भी ऑनलाइन गेम चलाने वालों की तलाश में ड्यूटी हुई है और इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रानी की सराय स्थित साइबर थाने की पुलिस ने वाराणसी के पांडेयपुर में छापामार बड़ी कार्रवाई की है। इस छापा मारा कार्रवाई में पुलिस ने ऑनलाइन गेम से 95 करोड़ की ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके से गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इतना ही नहीं बताया गया है कि इस गिरोह के तार श्रीलंका और यूएई से भी जुड़े हुए हैं। यह पूरा खेल वाराणसी के बड़ालालपुर के पांडेयनगर में दो मंजिला मकान में चल रहा था। गिरोह के सदस्य ऑनलाइन गेम के नाम पर मोटा धन इकट्ठा कर रहे थे। एसपी हेमराज मीणा ने बताया गिरोह के सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों से जुड़े हुए थे। मात्र 6 माह से ही गिरोह के सदस्य यहां बैठकर संचालन कर रहे थे। इतना ही नहीं गिरोह के सदस्यों द्वारा अलग-अलग बैंकों से लगभग 208 खाता खोले गए थे। इन सभी खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। इन खातों में मात्र एक करोड़ रूपया ही बचा है बाकी 94 करोड़ रूपया गायब कर दिया गया है। पकड़े गए शातिर गिरोह के सदस्यों से 51 मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंकों की पासबुक, 79 मोबाइल सिम कार्ड और चार लैपटॉप बरामद किए गए हैं। व्हाट्सएप, टेलीग्राम और फेसबुक पर अपने विज्ञापन डालकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते थे। इतना ही नहीं ठगो ने https://allpanels.com.in के नाम से एक वेबसाइट भी बना रखी थी। यहां लोगों को वेबसाइट पर लॉगिन कराकर गेम में टास्क पूरा करने का झांसा देकर फंसाया करते थे। इतना ही नहीं यह लोगों को दोगुना और तीन गुना प्रलोभन देकर लोगों से पैसा ठग लिया करते थे। इतना ही नहीं गिरोह के सदस्यों ने 20 और 25 हजार की मोटी सैलेरी पर लोगों को रखा हुआ था। पुलिस टीम पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से उनके अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ कर रही है जल्द ही फरार चल रहे गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *