वॉक पर निकले राष्ट्रीय लोक दल के युवा नेता की अचानक से मौत, परिवार में कोहराम

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/खुर्जा (देशराज पाल)। वॉक पर निकले राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता की अचानक से मौत हो जाने से हर कोई शकते में है। परिवार में उनकी मौत से कोहराम मचा हुआ है। जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर खुर्जा, गांव मदनपुर निवासी अमित चौधरी उम्र 28 वर्ष राष्ट्रीय लोक दल के युवा नेता है। बताया गया है कि वॉक करने के लिए वह घर से निकले थे। जैसे ही वह घर से निकले तो अचानक से घूमते हुए वह जमीन पर गिर पड़े। युवा नेता को अचानक से जमीन पर गिरता देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी मौत का यह मामला सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है। रालोद के युवा नेता की अचानक से मौत हो जाने की खबर से उनके परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है। रालोद नेता की इस प्रकार मौत हो जाने से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है।