April 25, 2025

कुंवर प्रणव सिंह जेल से आने के बाद सबसे पहले मिरगपुर गांव पहुंचे, मिट्टी को माथे पर लगा किया धन्यवाद

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। जेल से आने के बाद सबसे पहले ग्राम मीरगपुर पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वहां की मिट्टी को माथे पर लगाकर समाज के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने जो उनके मान और सम्मान में किया है वह उसे कभी भुला नहीं पाएंगे। इस मौके पर मीरगपुर पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वहां पर गर्म जोशी के साथ स्वागत भी किया गया।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित बाबा फकीरादास की तपोभूमि ग्राम मीरगपुर पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह ने वहां की मिट्टी को अपने माथे पर लगाकर कहा कि गांव के लोगों ने जिस प्रकार उनके आत्मसम्मान के लिए संघर्ष किया उसके लिए वह सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिनका आत्मसम्मान ही नहीं उनका जीना ही व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि मीरगपूर वासियों ने जिस प्रकार लंढौरा रंग महल का मान सम्मान रखा उसके लिए वह सदैव समाज के ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की वीरता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी और वह यह सब जेल में बैठे इससे अभिभूत हो रहे थे। समाज के लोगों ने जो वीरता दिखाने का काम किया है वह सदैव याद रखा जाएगा। रानी देवयानी ने भी कहा कि यह लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती थी। समाज के लोगों ने मिलकर जो वीरता दिखाई है वह तारीफ एक काबिल है। इसके लिए वह सदैव समाज के ऋणी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा साथ देने वालों का हमेशा सम्मान किया जाएगा। हरियाणा के विधायक अर्जुन सिंह ने भी समाज की इस वीरता को सराहा है। इस मौके पर विधायक चौधरी कीरत सिंह, महंत कालूराम गुरुजी, चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, ओमपाल सिंह, संसार सिंह, अजीत प्रधान, कंवर सिंह, सपुरा प्रधान, सौ सिंह प्रधान, चौधरी सोनू, वरिष्ठ गुर्जर, ऋषि प्रधान आदि बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *