July 14, 2025

जसबीर सिंह पुंडीर बोले होली भाईचारा एवं एकता का प्रतीक

0
IMG_20250312_192048
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में होलिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के माधव एवं निवेदिता भवन के प्रभारी जसबीर सिंह पुंडीर एवं केशव भवन प्रभारी शर्मा अग्रवाल द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। संचालन विवेक पाण्डेय के द्वारा किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी लघु नाटिका के माध्यम से सभी दर्शकों को लोट-पोट कर दिया।
विद्यालय के माधव भवन एवं निवेदिता भवन के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने फाल्गुन गीत गाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को अबीर एवं गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के माधव एवं निवेदिता भवन के प्रभारी जसबीर सिंह पुंडीर ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को होली की शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि होली भाईचारा एवं एकता का प्रतीक है। हमे सबको मिलकर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए और अवाँछनीय वस्तुओं का प्रयोग नही करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकायें कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page