March 25, 2025

सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की गोलियों से भूनकर हत्या, घर में मचा कोहराम

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बदमाश भाग निकलने में कामयाब है। जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है। पत्रकार की हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर महोली के विकास नगर निवासी राघवेंद्र बाजपेई 35 पुत्र महेंद्र नाथ बाजपेई हेमपुर ओवरब्रिज से सीतापुर की ओर आ रहे थे। बताया गया है कि ओवर ब्रिज से उतरते समय कार सवार हथियार बंद बदमाशों ने बाइक सवार पत्रकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दे। गोली लगने से पत्रकार लहूलुहान होकर सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान बदमाश हत्याकांड को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी लगने पर आनन-फानन में परिवारजन व पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। गंभीर घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने पत्रकार को मृत घोषित कर दिया। घटना में राघवेंद्र के गर्दन, हाथ और पीठ में गोली के निशान मिले। बाएं हाथ की कोहनी के पास गोली का एक खोखा भी शर्ट के अंदर मिला। घटना की जानकारी से जिले में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल में एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन, सीओ सिटी अमन सिंह, थाना इमलिया सुल्तानपुर, महोली और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। पत्रकार की मौत के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *