अभिनेता अनुपम खेर ने परिवार संग हरिद्वार में मनाया अपना 70वां जन्मदिवस, अनिल कपूर भी रहे साथ

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे और अपना 70वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हरि की नगरी हरिद्वार में आकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है। मां गंगा का आशीर्वाद से बड़ा और कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता।
शुक्रवार को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की। अनुपम खेर ने पारदेश्वर महादेव मंदिर में महामंडलेश्वर के सानिध्य में सनातन पद्धति से भगवान शिव का रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ अभिनेता अनिल कपूर भी साथ रहे। अनुपम खेर ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे अपने 70वें जन्मदिन को सनातन पद्धति में मना रहे है। भगवान शिव के साथ-साथ जूना अखाड़े के साधु संतों के द्वारा भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया गया है। इस के लिए उन्होंने अत्यंत खुशी प्रकट की है। अभिनेता ने बताया कि इस बार उनका जन्मदिन खास है।