March 25, 2025

केंद्र और राज्य सरकार लगातार किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों के साथ लगातार कर रही अन्याय: हरीश रावत

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल )। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट और उत्तराखंड राज्य के बजट से किसानों, मजदूर और छोटे वर्ग के व्यापारियों को भाजपा सरकार ने निराशा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य की केंद्र सरकार लगातार किसान विरोधी कार्य कर रही है।
शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने कहा किसान मजदूर सरकार के बजट में ही नहीं है। लगातार सरकार उनकी अनदेखी और उत्पीड़न पर उतारू है। गन्ने का सीजन समाप्त होने को लेकिन अब तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश में अन्य प्रदेशों से ज्यादा गन्ना मूल्य दिया है। उन्होंने कहा कि बाजारों में चीनी के मूल्य बढ़े हैं लेकिन गन्ने का खरीद मूल्य नहीं बढ़ रहा उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए। रावत ने कहा इकबालपुर मिल से पैसे दिलवाने की योजना सरकार को बनानी चाहिए। हरीश रावत ने यूसीसी को उत्तराखंड की संस्कृति पर प्रहार बताया और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को राज्य की मूलभावना पर चोट करने वाला बताया। उन्होंने कहा यह हमारे संस्कारों को खत्म करने का काम करता है। यह सनातन की संस्कृति और संस्कारों पर हमला है सनातन धर्म कभी लिव इन रिलेशनशिप जैसी कुरीतियों को मान्यता नहीं देता। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, विधायक फुरकान अहमद, विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी, राव शेर मोहम्मद, श्रीगोपाल नारसन, प्रणय प्रताप सिंह, आदित्य राणा, मेलाराम प्रजापति, पंकज सैनी, सेठपाल परमार, आशीष सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *