July 11, 2025

बोर्ड बैठक से चार दिन पहले ही हटा दिया गया पूर्व अध्यक्ष के घर के बाहर रखा वाटर फ्रिज

0
IMG_20250216_075732
Getting your Trinity Audio player ready...

नगर पालिका मंगलौर की बोर्ड बैठक संपन्न 72 प्रस्ताव को हरी झंडी
रुड़की (देशराज/राजपाल)। मंगलौर में सियासत तेज होती दिख रही है और इसी का नतीजा है कि बोर्ड बैठक से चार दिन पहले ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के घर के बाहर रखा वाटर फ्रिज हटा दिया गया। इतना ही नहीं शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में यह मामला भी उठा जिस पर नए अध्यक्ष ने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उधर वाटर फ्रिज हटने से स्थानीय लोगों ने नए अध्यक्ष के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
शनिवार को नगर पालिका मंगलौर की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नए अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी और संचालन ईओ नौशाद हसीन द्वारा किया गया। बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से लगभग 72 प्रस्ताव पारित किए गए। इन प्रस्ताव में सफाई व्यवस्था, पंपिंग सेट, सफाई के लिए और कर्मचारी रखे जाने, निर्माण कार्य प्रस्ताव मुख्य रूप से शामिल रहे। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि साफ सफाई में कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पारित प्रस्ताव में नगर पालिका मंगलौर द्वारा का निर्माण राज्य वित्त आयोग से प्राप्त राशि से निर्माण कार्य कराने, ई-रिक्शा खरीदने, पुराने वाहनों की मरम्मत कराने, पंपिंग सेट खरीदने, एलईडी लाइट खरीदने, 25 फ्रीजर खरीदने, मच्छरों की दवाई खरीदने समेत प्रस्ताव पारित किए गए। मोइनुद्दीन अंसारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रक्रिया को सरल करने और बैनामा न होने पर नगर पालिका मंगलौर द्वारा जारी हाउस टैक्स की रशीद मान्य करने का मुद्दा बैठक में रखा। इस दौरान सभी सभासदों का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page