महिला से बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। महिला से बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मतलूबपुरा निवासी द्वारा उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार करने और परिजनो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में नामजद कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना की सत्यता और की धरपकड़ के आदेश लक्सर पुलिस को दिए हुए थे। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ को उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम साहिब पुत्र रियाजुल निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द उर्फ मतलूबपुरा कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष बताया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 डिम्पल जोशी, कानि0 जितेन्द्र नेगी, होगा0 आजाद आदि शामिल रहे।